जिला ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे


बड़वानी 29 अप्रैल 2023/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में ए.डी.आर भवन के कान्फ्रेंस हॉल बडवानी जिला बडवानी के पैरालीगल वालेंटियर को 1 दिवसीय प्रशिक्षण पैरालीगल वालंटियर दिया गया।
विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस. टी अत्याचार निवारण) भी जाकिर हुसैन द्वारा शुभारंभ कर पैरालीगल वालेंटियर को न्यायदूत कहा गया। उन्होंने कहा कि पैरालीगल वालेंटियर शहर-शहर गाँव-गाँव कस्बों व समाज में जाकर वहाँ व्याप्त अज्ञानताओं को दूर कर कानून में शासन की योजनाओं की जानकारी देकर समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करते है। समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने में वे एक सेतु का काम करते है जिससे वे न्याय दूत भी कहे जाते है। साथ ही उन्होंने वैवाहिक विधिया भरण-पोषण, संपत्ति अंतरण आदि विषयो पर जानकारी दी।
प्रशिक्षण में श्री अंकित बघेल समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रूपरेखा यादव द्वारा कमशः दिव्यांग जन अधिनियम अंतरजातीय विवाह योजना लाडली बहना योजना एवं शासन की जनकल्याणकारी योजना एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट, अन्वेषण में पुलिस की भूमिका रिपोर्ट के प्रकार आदि संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक के रूप में मुख्य न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नौजे द्वारा पैरालीगल वालेंटियर के कर्तव्य, नालसा एवं सालसा की योजना के संबंध में प्रधान मजि, किशोर न्याय बोर्ड बडवानी श्री विनय जैन किशोर न्याय अधिनियम, बाल अपराध से संबंधी कानून, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता, महिला एवं बाल विकास सम्बंधी योजनाओं की जानकारी के व शासन की जनकल्याणकारी योजना के संबंध में जिला पेशन अधिकारी श्री जगदीश वर्मा द्वारा द्विव्याग पेंशन, वृद्धा पेंशन, अन्य पेशन के संबंध में लेबर इंसपेक्टर श्री अकित किरा के अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में सुश्री जया शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति बडवानी बाल शिक्षा, बाल श्रम, शासन की कल्याण कारी योजना के संबंध में श्री शैलय बैरागी जिला समन्वय शैलेष बैरागी लिंगीय भेदभाव, संवेदीकरण एवं नालसा एवं सालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले /तहसील के समस्त पी. एल. की ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पी.एल.व्ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सचिव ध् जिला न्यायाधीश श्री मानवेन्द्र पवार द्वारा पैरालीगल वालेंटियर का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश