शकील खान रिपोर्टर


मनावर योगेश जख़्मी, जयस की प्रदेश स्तरीय बैठक धार जिले की धरमपुरी तहसील के पलास होटल में आयोजित की गई थी जिसमे जयस प्रदेश अध्यक्ष (कार्यकारी) लालसिंह बर्मन ने कहा की मध्य प्रदेश में जयस पहले कही टुकड़ों में बटी थी लेकिन अब जयस एक हो गई पुराने जितने भी साथियों के बीच में गिले शिकवे थे सब भूल कर जयस एक जाजम पर बैठ कर एकता का निर्णय लिया गया बर्मन ने कहा की अब हम सब एक के जुट होकर प्रदेश में जो सरकार आती हे और आदिवासियो पर हो रहे अत्याचार पर चुप रहती हे वह अब नही होगा बीजेपी आदिवासियो के बारे में सोचती है और करती नही कांग्रेस सिर्फ आदिवासियो को वोट बैंक समझती है लेकिन अब हमारा समाज जाग गया हे अब इनके चुंगल में नही फसने वाले हे अब हम स्वतंत्र रूप से समाज के लिए काम करेंगे इस बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ समाज सेवी विक्रम अचालिया हीरालाल अलावा लोकेश मुजाल्दा अंतिम मुजाल्दा महेंद्र कन्नौज चेतन पटेल विजय चोपड़ा नितेश अलावा अभय ओहरी रविराज बघेल सीमा वास्कले संगीता चौहान भारत गामड़ राहुल बामनिया राजेंद्र पंवार शिवभानु मंडलोई भीम गिरवाल कैलाश राणा एवम् कही साथी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल