शिवभक्त कथा करेंगे जबलपुर में।
शिव भक्त कथा सुनेंगे जबलपुर में।।
अमित परौहा रिपोर्टर



आगामी जबलपुर संस्कारधानी में 1 जून से 7 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय कथावाचक,पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी,सीहोर वाले के मुखारविंद शिव महापुराण कथा का आयोजन जो कि ग्वारीघाट में होने जा रहा है जिनके मुख्य जजमान पंडित श्री पुरुषोत्तम तिवारी एवं श्रीमती अर्चना तिवारी जी के द्वारा कराया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू भैया जी भी शामिल हुए इस बैठक में कौन किस जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगा और कार्यक्रम में कौन क्या सहयोग करेगा सभी शिव भक्तों उसने अपनी अपनी जिम्मेदारियों जिम्मेदारियों को संभाल लेगा इसी अनेक विषयों में आज गोल बाजार जबलपुर,मैं शिव भक्तों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, एवं बच्चे अनेक शिवभक्त शामिल हुए।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल