न्यूज 24×7 अटेर जिला भिण्ड।
आज दिनांक 01.05.2023 को
न्यूज 24×7 अटेर जिला भिण्ड।
आज दिनांक 01.05.2023 को अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौदना में बूथ विस्तारक बैठक की गई जिसमे मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर झां जी एवम श्री अविनाश तोमर विधानसभा प्रभारी एवम श्रीमति रश्मि खटीक मंडल प्रभारी अटेर उपस्थित रहीं बैठक में बूथ विस्तारक कार्यक्रम से जुड़ी हुई गतिविधियों पर चर्चा की गई उन्होंने समझाया बूथ विस्तारक क्या है इसमें किस प्रकार से कार्य करना है और इसे सफल बनाकर आगे बढ़ना है बैठक की अध्यक्षता श्री भानसिंह भदौरिया जी पूर्व मंडल अध्यक्ष अटेर द्वारा की गई बैठक में कई और भी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे जो इस प्रकार हैं।
श्री धर्मेन्द्र मौर्य जिला महामंत्री भिण्ड,श्री संतोष तोमर मंडल अध्यक्ष अटेर,श्री सुरेंद्र भदौरिया मण्डल महामंत्री जनपद सदस्य,श्री नंदकिशोर सिंह नंदू भैया किसान मंडल मोर्चा अध्यक्ष,महिपाल सिंह यादव मंडल कार्यालय प्रभारी अटेर,ऋषि भदौरिया युवा मंडल मोर्चा अटेर, महेश भदौरिया मीडिया प्रभारी अटेर, सोमेशकृष्ण शास्त्री किसान मोर्चा आदि उपस्थित रहे।
न्यूज 24×7 इंडिया अटेर से बालकिशोर मिश्रा के साथ जतिन शर्मा की रिपोर्ट।
मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर झां जी एवम श्री अविनाश तोमर विधानसभा प्रभारी एवम श्रीमति रश्मि खटीक मंडल प्रभारी अटेर उपस्थित रहीं बैठक में बूथ विस्तारक कार्यक्रम से जुड़ी हुई गतिविधियों पर चर्चा की गई उन्होंने समझाया बूथ विस्तारक क्या है इसमें किस प्रकार से कार्य करना है और इसे सफल बनाकर आगे बढ़ना है बैठक की अध्यक्षता श्री भानसिंह भदौरिया जी पूर्व मंडल अध्यक्ष अटेर द्वारा की गई बैठक में कई और भी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे जो इस प्रकार हैं।
श्री धर्मेन्द्र मौर्य जिला महामंत्री भिण्ड,श्री संतोष तोमर मंडल अध्यक्ष अटेर,श्री सुरेंद्र भदौरिया मण्डल महामंत्री जनपद सदस्य,श्री नंदकिशोर सिंह नंदू भैया किसान मंडल मोर्चा अध्यक्ष,महिपाल सिंह यादव मंडल कार्यालय प्रभारी अटेर,ऋषि भदौरिया युवा मंडल मोर्चा अटेर, महेश भदौरिया मीडिया प्रभारी अटेर, सोमेशकृष्ण शास्त्री किसान मोर्चा आदि उपस्थित रहे।
न्यूज 24×7 इंडिया अटेर से बालकिशोर मिश्रा के साथ जतिन शर्मा की रिपोर्ट।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*