लोकेशन = जैसी नगर
दिनांक 02=05=23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी




सागर जिला के जैसी नगर क्षेत्र के ग्राम तोडा तरफदार
में बिन मौसम बरसात ने लोगों को बेचेंन कर दिया कभी पूरे दिन पानी गिरता है तो कहीं 15 मिनट में इतना पानी गिर रहा कि लोगों को पानी ही पानी दिखाई देता है यही हुआ ग्राम तोडा तरफदार में जहां 15 मिनट में पानी ओले गिरे कि लोगों के रहने की व्यवस्था ही भग हो गई जिस से लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल