पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


कटनी। क्षत्रीय सेवा समिति द्वारा गत दिवस गायत्री मंदिर में क्षत्रिय शूरवीर पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की क्षत्रिय समाज के बलिदानों को भुलाया नही जा सकता, समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए क्षत्रिय शूरवीरों ने जो बलिदान दिए हैं, उनका बखान शब्दों में कर पाना संभव नहीं है। यदि क्षत्रिय शूरवीर ओ के बलिदान को सही तरीके से समाज के सामने प्रस्तुत किया जाए तो इससे समाज को न केवल सही जानकारी, बल्कि देश भक्ति की प्रेरणा और समर्पण की भावना का भी संचार होगा।
क्षत्रीय शूरवीर पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जनपद पंचायत विजयरगवगढ़ उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, भाजयु मोर्चा जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा, अक्षय श्रीवास्तव, समाज के अग्रज हरी सिंह भदौरिया, व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ कटनी दिग्विजय सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा की समाज को सही दिशा दिखाने के लिए पत्रिका की शुरुआत एक बेहतर प्रयास साबित होगा।
इस अवसर पर केडीए अध्यक्ष पितांबर टोपनानी ने कहा कि समाज के लिए पत्रिका की शुरुआत सराहनीय है। ऐसे न केवल समाज को बल मिलेगा बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को अपनी बात रखने का माध्यम भी मिलेगा। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में समाज व पत्रिका की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा की क्षत्रिय समाज का इतिहास उस के वीर सपूतों की गौरव गाथा और देशभक्ति के बलिदानों से पटा पड़ा हुआ है। इन शुरवीरों की जानकारी समाज तक पहुंच नहीं पाती। यदि इनके बलिदानों से समाज को ठीक तरह से परिचित कराया जाए तो फिर इसके सार्थक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ उपाध्यक्ष उदय राज सिंह चौहान ने कहा की क्षत्रिय शूरवीर पत्रिका प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया वह बेहद सराहनीय है। इससे समाज के हर वर्ग को मदद मिलेगी। समाज में होने वाली गतिविधियों के अलावा समाज के पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए एक सही माध्यम बनकर सामने उभरेगा।
अतिथियों ने किया विमोचन
मंचासीन अतिथियों के अलावा समाज के वरिष्ठ जनों ने क्षत्रिय शूरवीर पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन कार्यक्रम स्थल पर किया। पत्रिका में संकलित लेखों का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने टीम के सदस्यों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अभिलाष सिंह गौतम, जगदीश सिंह भदोरिया, राजेंद्र सिंह बघेल, कवि एवं विचारक राजेंद्र सिंह चंदेल, दिग्विजय सिंह बैंस, शैलेंद्र सिंह बैंस, रविता सिंह गौतम, सारिका सिंह गौतम, ममता सिंह बैस, मनीष सिंह, अरुण गुप्ता, अजीत सिंह, शैलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार संजीव वर्मा, शिवम सिंह, अभिषेक सिंह परिहार सहित अन्य वरिष्ठ जनों की मौजूदगी रही।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर