Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
July 22, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

 

हरदा से_श्रीराम कुशवाह _दिनांक 19_7_25 को देर रात्रि फरियादी मोहित पिता रमेश राठौर उम्र 22 साल निवासी मांडवी थाना आठनेर जिला बैतुल ने रिपोर्ट किया कि वो अपने ड्राइवर शेख समीर के साथ आईशर ट्रक से मूंग एवं मक्का काटाफोड़ मंडी इंदौर से 10,70000 रुपये में बेच कर वापिस आ रहे थे एवं रुपये एक काले बैग में आयशर गाडी के सीट के पीछे रख दिये थे, ठीक टेमागाँव के पास श्री गुरु गजानन ढाबा NH47 के पास खाना खाने को रोका था तभी ट्रक को खाली पाकर किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा पैसे से भरा बैग चोरी कर लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रहटगांव में अपराध क्र. 214/2025 धारा 303 बीएनएस का पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी शुरू की गई।

पुलिस कार्यवाही चोरी की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु थाना रहटगांव एवं साइबर का विशेष दल गठित किया गया। पुलिस द्वारा फरियादी से विस्तृत पूछताछ की गई एवं ड्राइवर को भी संदेह के दायरे में लिया गया जो की पूछताछ करते एवं तकनीकी सहायता से जानकारी मिली की ट्रक ड्राइवर शेख समीर पिता शेख शाबीर ने ही अपने दोस्त साहिल शेख के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी और साहिल ने ही ट्रक से पैसे चोरी किये हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राईवर समीर के बताए अनुसार, अन्य आरोपी साहिल को भी दबिश देकर गिरफ्तार किया और अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल जिससे वो भागा था एवं पैसों से भरा हुआ बैग भी बरामद किया जिसमे चोरी गई राशि मशरुका रूपए 10,70,000 में से 1400 रुपये आरोपी द्वारा खर्च कर शेष राशि विधिवत जप्त की गई। हरदा पुलिस ‌द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा अति. पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपियों की पतारासी एवं शत प्रतिशत माल बरामद कर व्यवसायिक दक्षता का परिचय दिया गया है। इस दौरान एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रहटगाँव उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि उमेश ठाकुर साइबर सेल, उनि संतोष बामने, सउनि जगन युवने, प्र आर देवेन्द्र राव, प्रआर, 364 राममोहन चिचाम, प्र आर बुदेश आर.291 अर्जुन लॉवशी, आर. 167 लोकेश, आर कमलेश, आर मनोज आर. 57 सोनू, आर राकेश पटेल हरदा की आरोपियों की तलाश पतारसी एवं माल बरामदगी में विशेष भूमिका रही।