राहुल राठोड़ रिपोर्टर





राजोद।। मगंंलवार को श्रीरामबोला धाम मंदिर पर चली सातदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा यज्ञ के विश्राम पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई ।यात्रा की शुरुआत श्रीरामबोला धाम मंदिर से हुई जो । मुख्य मार्ग से होते बस स्टैंड, सदर बाजार, धोबीवडली ,गाँधी चौक ,कोटेश्वरी नदी होते पुनः मंदिर पर पहुंची यात्रा का जगह जगह स्वागत किया।रास्ते भर तोप से पुष्प वर्षा की।बैड बाजो के साथ निकली यात्रा मे धार्मिक धुनो पर बालिकाए गरबा रास किए हुए चल रही थी।वही युवा डांडिया रास किए हुए चल रहे थे।दो घुडसवार ध्वज पताका लिए थे।पिछे यजमान सुमित मिश्र,मदन मोहन मिश्र भागवत पोथी को सिर लिए हुए थी। साथ मे हनुमानजी की ध्वज पताका लिए युवक साथ चल रहा था।वही पिछे रथ मे भागवताचार्य पं. राम अवतार महाराज अयोध्या पुरी व श्रीरामबोला के महंत गणपत दास महाराज व पिछे वाहन मे ब्राह्मण टोली बेठी थी । रामबोला धाम पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें राजोद व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण बडी संख्या मे शामिल हुए।
फोटो केप्शन राजोद।। नगर मे निकाली शोभायात्रा का
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल