पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कटनी (2 मई ) – सी.एम. हेल्पलाइन की माह मार्च 2023 की जारी ग्रेडिंग उपरांत नवीन मापदंड अनुसार जिले में एल-1 स्तर पर 25 से अधिक प्राप्त शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग नें बताया कि उर्जा विभाग के समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उर्जा विभाग के मो0 आयूब खान अधीक्षण अभियंता द्वारा 96.30 स्कोर प्राप्त कर अपने समूह में म0प्र0 में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसी तरह एल-1 स्तर से संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें वाले खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के यज्ञदत्त त्रिपाठी कनिष्ठ आपूति अधिकारी बड़वारा द्वारा 29 शिकायतों में 29 शिकायत संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें तथा मनरेगा विभाग के अभिषेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद द्वारा 29 शिकायतों में 28 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है। प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर निगम की सब इंजीनियर कुमारी मोना करेरा द्वारा 127 शिकायतों में 119 शिकायतों का तथा लोक स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनुराग शुक्ला विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बहोरीबंद द्वारा 26 शिकायतों में से 25 शिकायतों का एल-1 एवं एल-1 के अतिरिक्त संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया है।
राजस्व विभाग के एल-1 अधिकारी आंकाक्षा चौरसिया तहसीलदार ढीमरखेड़ा द्वारा कुल 92 शिकायतों मंे 70 शिकायत , शशांक दुबे तहसीलदार स्लीमनाबाद द्वारा 56 शिकायतों में से 41 शिकायतें एवं गौरव कुमार पांडे तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा 69 शिकायतों में से 50 शिकायतों का एल-1 एवं एल-1 के अतिरिक्त संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया है।
जिले के टॉप विभागीय एल-1 अधिकारियों को समय-सीमा बैठक दिनांक 8 मई 2023 को प्रातः 11 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया है।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर