स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

15 करोड़ से अधिक कलचुरी समाज की भावना हुई आहत
राजगढ़।
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पिछले दिनों हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज के आराध्य देव राज राजेश्वर भगवान सहस्रबाहु को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणी की गई थी उससे आहत हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज जिला राजगढ़ द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को एक ज्ञापन देकर कथावाचक के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
सोपे गया ज्ञापन में कहा गया है कि
कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा जानबूझकर भगवान सहस्त्रबाहु जी का आपमानकर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में मैं अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़का कर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जानबूझ कर मिथ्या कथन कह कर लोक शांति भंग किए जाने के कारण अपराध पंजीबद्ध किया जाए। कलचुरी वंश का बहुत बड़ा समाज संपूर्ण भारत वर्ष सहित विश्व के कई देशों में लगभग 15 करोड़ से अधिक की आबादी में निवासरत है। भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के आराध्यदेव, इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं। एवं कथावाचक द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज और उनके इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति अपमानजनक एवं निंदनीय तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला प्रवचन कहा गया है, तथा उक्त प्रवचन का वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया फ़ेसबुक के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया गया है। उक्त कथन मान हानिकारक अपमानजनक व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य तथा समाज में विद्वेष फैलाने वाला मान हानिकारक कथन करते हुए लोग शांत भंग करने के उद्देश्य से मिथ्या कथन किया गया है। ऐसा मिथ्या कथन समाज के विभिन्न वर्गों में सत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा हो इस कारण ऐसी जनश्रुति की गई और उसका वीडियो रिकार्डिंग बनवाकर सोशल मीडिया में वीडियो प्रचारित प्रसारित किया गया जिसे राजगढ़ जिला सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं संपूर्ण भारत और दुनिया ने देखा व सुना है। जिसके कारण हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में अनावेदक के प्रति घृणा पैदा हो गई है तथा समाज के लोग अपमानित व दुखी हैं। समाज के धर्म का अपमान करने तथा इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की प्रतिष्ठा, पवित्रता तथा ख्याति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है। ज्ञापन में मांग की है कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा धार्मिक आस्था एवं विश्वास के प्रतीक भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295(क), 500, 504, 505 तथा सूचना (आई0टी0एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।
ज्ञापन सोपने वालो में मनोहर जायसवाल,कलचुरी सेना प्रदेश कार्यकरणी सदस्य हितेश गुरगेला,कलचुरी सेना जिलाध्यक्ष सचिन जायसवाल, जायसवाल युवा क्लब जिलाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, नीलेश वर्मा, मंजुलता शिवहरे,राकेश जायसवाल,दीपक जायसवाल,कैलाश वर्मा,जितेंद्र जायसवाल,जया जायसवाल, राजेंद्र शिवहरे,दिनेश गुरगेला, शिवम वर्मा,राजेन्द्र शिवहरे,बबलू जायसवाल,जगदीश गुरगेला सहित आदि समाजबंधु उपस्थित रहे!!
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल