पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


एक की दिलाई दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन तो दूसरे को सक्षम छात्रावास में प्रवेश
कटनी। दिव्यंगता किसी भी बच्चे की शिक्षा में बाधा न बने और उसे शासन की कल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले, इस उद्देश्य को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में मिलने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण भी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरंतर कराया जा रहा है।
सचिन को स्वीकृत हुई दिव्यांगता शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन
ग्राम बरनमहगवां निवासी संतोष साहू द्वारा उसके दिव्यांग पुत्र सचिन को दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन न मिलने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा को तत्काल दिव्यांग सचिन साहू की दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा द्वारा सचिन साहू का दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन योजना प्रकरण स्वीकृत कर पेंशन प्रारंभ की गई।
दिव्यांग आलोक का कराया सक्षम छात्रावास में प्रवेश
इसी तरह दिव्यांग आलोक पिता घसीटा बर्मन निवासी बड़वारा के छात्रावास में प्रवेश न मिलने के संबंध में जानकारी मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया। उन्होंने तत्काल उक्त दिव्यांग छात्र को सक्षम छात्रावास में प्रवेश दिलाने के निर्देश डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र को दिए। निर्देश का पालन करते हुए परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आलोक का सक्षम छात्रावास में प्रवेश कराकर उसे आवासीय सुविधा प्रदान कर दी गई है।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर