पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कटनी। लाडली लक्ष्मी बहना योजना का जिले में अधिकतम लाभ दिलाने के लिए आवेदकों को होने वाली समस्या का कलेक्टर द्वारा त्वरित निराकरण कराया गया। इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप कटनी जिला लाडली लक्ष्मी बहना योजना में जिले में अव्वल रहा। इन्हीं प्रयासों के तहत एक लाडली बहना की समग्र आईडी डिलीट होने की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तत्काल कार्यवाही कराकर उसकी समग्र आईडी रिकवर कराई गई। ग्राम खिरहनी निवासी लक्ष्मी बाई विश्वकर्मा पति कमलेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा अपनी समग्र आईडी डिलीट होने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से करते हुए उसमें सुधार करने की मांग की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा द्वारा लक्ष्मी बाई पति कमलेश कुमार विश्वकर्मा की डिलीट हो चुकी समग्र आईडी रिकवर करा दी गई।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर