प्रेस नोट
*मेहगांव पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च किया कस्बा भ्रमण*


माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा vc में दिए गए दिशा निर्देश अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश खरबूसे जी के निर्देश अनुसार आज थाना मेहगांव में एसडीओपी महोदय श्री आर के एस राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी कार्यालय तथा थाना मेहगांव के स्टाफ के साथ संपूर्ण कस्बे में पैदल भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान भिंड तिराहा, गोरामी तिराहा, ग्राम गढ़ी, हाट बाजार ,सराफा मार्केट ग्राम पचेरा का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु रोड पर खड़े वाहनों को हटवाया गया, चालको को निर्देश दिए गए आइंदा रोज रोड पर वाहन खड़े न करें साइड से वाहन न लगाएं हाथ ठेला चालकों को भी रोड के किनारे लगाने की हिदायत दी ।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है , ग्राम ग्राम गड़ी और पचेरा में लोगों से संवाद किया । तथा अपील की समय समय पर पुलिस का सहयोग करे अपराध तथा अपराधी की जानकारी तत्काल पुलिस को देवे जिससे अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां