लोकेशन / सागर
06=05=23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

स्लंग/ जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर का धरना 7 मई को
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमल नाथ जी के निर्देशानुसार जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय में की जाने वाली तोड़फोड़ के विरोध में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है
धरना में सभी विधायक गण,पूर्व विधायक गण,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण , पी सी सी डेलीगेट ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, युवक कांग्रेस ,सेवा दल, महिला कांग्रेस, एन एस यू आई के सभी पदाधिकारियों एवं सभी कांग्रेस जनों से उपस्थित होने का अनुरोध है
कार्यक्रम
दिनांक = 7 मई दिन रविवार
समय =11:00 बजे से 2:00 बजे तक
स्थान= तिली चौराहा सागर
निवेदक
डॉ आनंद अहिरवार ( पूर्व सांसद)
अध्यक्ष
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..