*प्रेस नोट*
*सड़क पर भटक रही 03 वर्ष की मासूम बालिका को मेहगांव पुलिस लाई थाने
*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश खरपूसे, एसडीओपी महोदय श्री आरकेएस राठौर जी द्वारा लगातार पुलिस को संवेदन शील रहकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत मेहगांव पुलिस ने तत्परता व संवेदन शीलता से ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कुछ ही देर में बालिका के पिता को खोज कर किया सुपुर्द । प्रधान आरक्षक रामदास गुप्ता आर अवनीश, आर गोरी की रही मुख्य भूमिका
मेहगांव पुलिस द्वारा पिता को दी गई समझाईश
बालिका के थाना मेहगांव पर होने तथा परिजनों को खोजने की मेहगांव पुलिस द्वारा मीडिया के माध्यम से भी की गई थी अपील,
*यह है मामला* ……
03 वर्ष की मासूम बालिका जब भटकर वार्ड नबर 10 में इधर उधर घूम रही थी तो *राजेश गुर्जर ने थाना मेहगांव को सूचित* किया जिस पर अविलंब थाना मेहगांव पुलिस द्वारा बालिका को थाना लाया गया और बालिका के माता पिता की खोज शुरू की तो कुछ देर बाद धर्मेंद्र गुर्जर निवासी ग्राम गितौर के रूप में उसका पिता वार्ड में अपनी बच्ची को खोजता मिला जिसने बताया की वह अपनी रिश्तेदारी में बच्चो के साथ आया था बच्ची अचानक घर से गायब हो गई उसे ही खोज रहा हूं
बच्चो के प्रति होने वाले अपराधो को रोकने हेतु मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की अपील छोटे बच्चो का रखे विशेष ध्यान , जब भी शादी समारोह में जाए बच्चो को न छोड़े अकेला
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..