हरदा/ रहटगाॅव-: पति-पत्नी का विवाद बना मौत की वजह
पत्नी ने खाया जहर तो पति ने लगाई फांसी।
– हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र का मामला जहां पर कि आज सुबह दुखद घटना सामने आई, पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने जहर खाया तो वही पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी रवाना किया तो वही पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कराया जहां पर की पत्नी की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक दिलीप पिता रघुवीर गौर उम्र 39 वर्ष निवासी रहटगांव पत्नी कांतिबाई उम्र 30 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रहटगाॅव थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों का पंचनामा बनाकर सब पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी भेजा गया है वहीं मृतक दिलीप की बेटी शिवानी उम्र 10 वर्ष को हरदा रेफर किया गया है जहां डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ताकि पारिवारिक विवाद और मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍️
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त