बालकिशोर मिश्रा रिपोर्टर



अटेर। तहसील अटेर में आईटीआई में अध्यनरत छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था अटेर जिला भिंड म. प्र में दिनांक 17.05.2023 को प्रात: 10 बजे औधोगिक प्रशिक्षण संस्था में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वी ई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड देवास से अटेर आईटीआई पास एवम आईटीआई में अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों का चयन एवम 10 वीं एवम 12 वीं पास एवम डिप्लोमा वालों को मिला भी अवसर कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इससे अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों के लिए रोजगार के भी साधन उपलब्ध होंगे और उनका आगे का भविष्य भी उज्ज्वल होगा आईटीआई के व्यवसाय भी नियमनुसार हैं जिसमे फिटर,टर्नर,मशीनिष्ट,ऑटोमोबाइल्स, सीएनसी, सी.ओ.ई,डीजल मैकेनिक,ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशयन एवम डिप्लोमा मैकेनिकल आदि स्ट्रीम हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल