
क्रिकेट जगत से एक चिंता की खबर सामने आई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 49 साल के इस दिग्गज को लीवर में लेवल-4 का कैंसर हुआ है। उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। ये खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है।
1993 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले हीथ स्ट्रीक न सिर्फ टीम का अहम हिस्सा थे, बल्कि अपनी कप्तानी में कई यादगार मैच भी जिताए। दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी के साथ-साथ वह लोअर ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाने में भी माहिर थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात लायंस जैसी टीमों के कोचिंग स्टाफ का भी अहम हिस्सा रहे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को कोचिंग दी।
जिम्बाब्वे के खेलमंत्री डेविड कोल्टर्ट ने ट्वीट किया, ‘हीथ स्ट्रीक अपने आखिरी पड़ाव पर हैं। परिवार यूके से दक्षिण अफ्रीका जा रहा है। लगता है कि अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा पाएगा। दुआएं जारी हैं।’
हीथ स्ट्रीक के परिवार की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि ‘हीथ को कैंसर है और दक्षिण अफ्रीका में सबसे सम्मानित ऑन्कोलॉजिस्ट में से एक उनका इलाज कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि यह एक निजी पारिवारिक मामला बना रहे, और आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इस समय उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई और आधिकारिक बयान नहीं दिया जाएगा। कृपया अफवाहों पर ध्यान दें।’
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल