ब्यूरो रामस्वरूप गुर्जर


भारतीय किसान यूनियन (चढूनीन ने दिया ज्ञापन।
श्योपुर – बड़ौदा नगर की बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली कंपनी, बड़ौदा के कार्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम बिजली कंपनी, बड़ौदा के जेई अमित सिंह को ज्ञापन दिया । राधेश्याम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ौदा नगर की विद्युत व्यवस्था वर्तमान समय में पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है भीषण गर्मी में बदहाल विद्युत व्यवस्था के कारण नगर वासियों को पीने के पानी, दैनिक कार्यों सहित अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, दुकानदारों को अपने व्यवसाय करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है परंतु संबंधित विद्युत विभाग बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहा है । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी करके कार्रवाई करें अन्यथा की स्थिति में नगर वासियों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित विभागों प्रशासन होगा । इस अवसर पर पवन दुधाने बड़ौदा, बालमुकुंद मीणा, शिवप्रकाश मीणा, मुकुट मीणा उपस्थित रहे ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल