जिला ,श्योपुर
थाना ढोढर
गुलाब सिंह मारू रिपोर्टर


लोकेशन,,फरियादी राजू पुत्र नाथू बंजारा उम्र 55 साल निवासी राजू का डेरा बगदिया ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 14,5,23 के सुबह करीबन 10:00 बजे की बात होगी मैं अपने घर पर ही था तभी मुझे शंकर बंजारा का फोन आया जिसने मुझे बताया कि नंदलाल बंजारा ने सगाई संबंध की बात को लेकर भैरव बाबा मंदिर के पास शिकारगांव मैं समाज की पंचायत बुलाई है तुम भी आ जाओ फिर मैं भैरव बाबा मंदिर शिकारगांव पहुंच गया जहा नंदलाल व उसके परिवार वाले पहले से ही मौजूद थे मैं और नंदलाल बंजारा सगाई संबंध की चर्चा करने लगे चर्चा के दौरान नंदलाल और पप्पू बंजारा मुझसे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो सरवन हॉकी लेकर आया और एक होगी मारी जो मेरी पीठ में लगी मुंदी चोट आई इसके बाद महावीर बंजारा ठाकुर बंजारा, माधो बंजारा आ गए और मुझसे गंदी गंदी गालियां देते हुए लातघुसो से मेरी मारपीट करने लगे एव नंदलाल ने मेरी गर्दन पकड़ ली जिससे चिलन चोट आई फिर मैं चिल्लाया तो जगदीश बंजारा,पूरण बंजारा ,शंकर बंजारा ,कैलाश बंजारा,ने बीच-बचाव किया वह घटना देखी है जाते-जाते नंदलाल,माधो,ठाकुर ,पप्पू, सरवन,महावीर, सभी लोग कह रहे थे आज तू बच गया आइंदा जान से खत्म कर देंगे लड़ाई झगड़े में मेरे दोनों कानों की सोने की बाली गिर गई आज दिनांक तक समाज की बात होने एव राजीनामा की बात चलने की से रिपोर्ट करने नहीं आया आज दिनांक 18,05,23 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्रवाई की जावे
धाराएं 323,294,506,34
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें