एस पाटीदार रिपोर्टर



महायज्ञ,महाआरती के पश्चात महा प्रसादी का हुआ वितरण
लोकेशन:—मनावर।
विओ:–मनावर के धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान, शनिदेव मंदिर में भगवान शनिदेव का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान शनिदेव की 101 दीपों से महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया।
मंदिर के संत श्री 108 श्री भरत दास जी त्यागी महाराज ने बताया कि शनि देव जन्मोत्सव के अवसर पर महायज्ञ, महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया। इस दिन भगवान शनि देव का पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है एवं मानव कई प्रकार के दोषों , कष्टो एवं व्याधियों से मुक्त हो जाता है।
मंदिर समिति के सदस्य जगदीश पाटीदार ने बताया कि अल सुबह से ही भगवान शनि देव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन शुरू हुआ। दिन भर पूजन अर्चन का दौर चलता रहा । गुना से पधारे यज्ञ आचार्य पंडित श्री सूर्यमणि शास्त्री के मार्गदर्शन में यजमान संतोष वर्षा शर्मा, सीताराम निगवाल जितेंद्र रघुवंशी, गौरव सोनी ,आशुतोष झरखडे, लतेश कुमार झरखडे ,राजू सोनी विश्वदीप मिश्रा आदि दंपति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में पूर्णाहुति संपन्न की। इसके पश्चात भगवान शनि देव एवं भगवान बजरंगबली की 101 दीपो से संत श्री भरतदास जी त्यागी महाराज ने महाआरती संपन्न की। इसके बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया। रात्रि में सुंदरकांड, भजन आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्य और श्रद्धालुओं का सराहनीय सहयोग रहा।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल