कोरोना योद्धा सबको जागरूक कर स्वयं कोरोना से जंग हार गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू परानी
विकासखंड परासिया की ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द की कोरोना योद्धा आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू परानी पति श्री रामप्रसाद कुमरे अपनी जिम्मेदारी के अतिरिक्त्त कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान, रोको टोको अभियान, मास्क पहनो अभियान, जैसे कार्य ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द में किया, इसी दौरान 18 जून को उनकी तबियत खराब हुई अचानक उनको सांस लेने में तकलीफ हुई, तुरंत ही परिजनों ने श्रीमती मंजू परानी को जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में एडमिट किया गया जहां उनको कोरोना ICU -2 कोविड 19 वार्ड में एडमिट किया गया था , कल इन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली आज 20 जून 2021 को परिवार के सदस्यों एवं नगर निगम कर्मचारियों के साथ मोक्षधाम परतला, छिन्दवाड़ा में कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम मानकादेही खुर्द में जन जागरूकता के साथ सामाजिक कार्यो में बड बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी इस दुःख की घड़ी में समाधान अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक एवं मुख्य सचिव श्री कुबेरसिंग सूर्यवंशी जी ग्राम पंचायत कर्मचारी, आंगनबाड़ी सहायिका, बच्चों के अविभावकों सहित ग्राम के सभी ग्रामवासियों ने गाँव में सैकड़ो सदस्यों के साथ श्रीमती मंजू परानी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया जहां लोगों ने उनकी फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..