भाजपा जिलाध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों से की आत्मीक भेंट …..
जिलाध्यक्ष ने हर संभव मदद का दिया भरोसा …..
जुन्नारदेव – भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती व नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन और भाजपा नेताओं के साथ शोकाकुल परिवारों में पहुँचकर आत्मिक भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिया , विवेक बंटी साहू ने शोकाकुल परिवारों में पहुँचकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में दिवंगतो के परिवारजनों के साथ खड़ी है , परिवारों ने जो खोया है ,उसे तो कोई लौटा नहीं सकता ,पर पीड़ित परिवार की किसी भी प्रकार की मदद के लिए हम और हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ है ।
शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाने के साथ जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरदीप राय के पिता जी , ज्यारत खान के परिवाजनों व वार्ड 15 की पार्षदपति संतोष यादव के दुखद निधन पर उनके निवास स्थल पहुँचकर भी भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर आत्मीय भेंट की ।
इन परिवारों में भी पहुँचे जिलाध्यक्ष :- आशीष मालवीय की माता जी , अभिषेक पारे व चंदू शर्मा के पिता जी , शिक्षक नरेश वर्मा के भाई महेश वर्मा , सुनील नामदेव की माता जी , अजय व्यास के भाई विजय व्यास , उपाध्याय परिवार , संजय जोशी , पत्रकार दिनेश साहू , वरिष्ठ पत्रकार व कवि रामकुमार शर्मा , डॉ. वेदमित्र चतुर्वेदी की माताजी ,पप्पी राजपूत की माताजी व छोटे भाई , डॉ. प्रेम साहू और वरिष्ठ भाजपाई रामलखन जी कैथवास के दुखद निधन पर घर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
जिलाध्यक्ष के साथ स्थानीय भाजपा नेता सी. पी. शर्मा , राजेश श्रीवास्तव , राजकुमार यादव , योगेश साहू , परमजीत बिज , दीपेश जैन , अनिरुद्ध बूटा चटर्जी , रुपेश विश्वकर्मा , शरद कुरोलिया , शशिकांत मालवीय , नीतेश राजपूत ,विशेष चौरसिया , राहुल अमूले , महेंद्र सूर्यवंशी , अमन सोनी , विनम्र राजपूत उपस्थित थे
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..