पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*जानकारी सामने आते ही कलेक्टर ने कराया विद्युत समस्या का त्वरित निराकरण*
*• हरदुआ में बहाल की गई पेयजल आपूर्ति*
कटनी। पिछले दिनों आए तेज आंधी तूफान की वजह से कई गांवों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित कर अविलंब इन गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल कराई गई है।
*निवार में दूर कराई गई तकनीकी खराबी*
विगत दिनों तेज आंधी और तूफान के चलते निवार विद्युत वितरण केंद्र के ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के चलते तीनों फेस बंद होने से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता निवार विद्युत वितरण केंद्र से जांच कराकर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को दूर कराया गया। सुधार कार्य उपरांत विद्युत आपूर्ति तीनों फेस में चालू कर दी गई है।
*क्षतिग्रस्त डीपी और टीपी में कराया गया सुधार*
इसी प्रकार बाकल क्षेत्र से जुड़े ग्राम बसेहड़ी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी समाचार पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर द्वारा इसकी तत्काल जांच कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में कराई गई जांच में पाया गया कि
आंधी तूफान चलने की वजह से बाकल विद्युत वितरण केन्द्र से संबंधित सिंहुड़ी से बसेहडी जाने वाले मार्ग में 11 केवी लाइन की डीपी और टीपी टूट जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसमे सुधार कराते हुए डीपी और टीपी को पुनः स्थापित कर ग्राम बसेहडी की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
*लगाए गए नए पोल*
वहीं ढीमरखेड़ा के ग्राम पिपरिया सहलावन में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी समाचार सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश कार्यपालन अभियंता म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर कराई गई जांच में पाया गया कि तूफान की वजह से 8 नंबर पोल के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी। नया पोल स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
*हरदुआ में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की कराई गई जांच*
ग्राम हरदुआ स्टेशन में पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर समस्या निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया। विभागीय टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर की गई जांच में पाया गया कि ग्राम की नलजल योजना में एक नलकूप से उच्चस्तरीय टंकी द्वारा एवम् 18 हैंडपंपों के माध्यम से ग्रामवासियों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। रेट्रो फिटिंग नलजल योजना अंतर्गत कार्य लगभग 90 फीसदी कर लिया गया है। शेष कार्य जारी है।
More Stories
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*