राहुल राठोड़ रिपोर्टर

एवं विद्युत व्यवस्था हेतु ट्रांसफार्मर का किया लोकार्पण
सरदारपुर -राजोद विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ग्राम पंचायत हनुमंत्या साजोद के ग्राम चंदरगढ मे पाॅच लाख की लागत से निर्मीत होने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। पूर्व मे आवागमन में हो रही परेशानी के चलते ग्रामीणजनों द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल को निर्माण कार्य की मांग की थी, जिसको संज्ञान मे लेते हुए रविवार को भूमिपूजन करते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी। साथ ही ग्राम जामपाडा ,मवडीपाडा एवं पठारपाडा में विद्युत व्यवस्था हेतु ट्रंासफार्मर का किया लोकार्पण इस दौरान सरपंच पीरूलाल कटारा, उपसरपंच कांजी दायमा, जिला महासचिव जीवन धाकड पंच गोपाल कटारा, रामचंद्र कटारा, रामा बारिया, मकेश वसुनिया, मुकेश चारेल, सुरेश डावर, मदन मुनिया, जगदीश मदारिया, गोपाल दायमा, हंसराज दायमा,, सुरेश डावर आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीजन उपस्थित रहे।
More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर