
श्री बालाजी प्रभात सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री लाडली बहन का प्रमाण पत्र घर जाकर वापस दिया। दो दिन पहले संजय ड्राइव के पास में लक्ष्मी बंसल बहिन
जी का प्रमाण पत्र गुम गया था समिति के द्वारा बहिन लक्ष्मी बंसल के निवास स्थान पर दीदी को वापस दिया प्रमाण पत्र उन्होंने कहा कि कार्ड गुम हो जाने के कारण में बहुत ज्यादा परेशान थीं ठीक से खाना भी नहीं खा पाती थी लेकिन आज आप लोगों ने बहुत ही बड़ा नेक कार्य किया है आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और लोगों से भी अपील करते हैं कि गुमा हुआ समान या वस्तु घर पर कोई आकर दे तो बहुत ज्यादा खुशी होती है इनके द्वारा कार्ड वापस किया
गया समाजसेवी रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर, कुंजी कोरी, अजय सोनकर, राजेश फुसकेले, दीदी संध्या दांगी, भारती कोरी, ललिता प्रजापति, कृष्णगंज वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र की दीदी का भी बहुत सहयोग
रहा
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*