पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*खबर पर संज्ञान लेकर कलेक्टर ने कराई कार्यवाही, विभाग को सजग देने दिए निर्देश*
कटनी। गौशाला में गौवंश के बीमार होने संबंधित खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही कराई गई। साथ ही मवेशियों के बीमार होने संबंधी जानकारी तत्काल संबंधित विभाग को मिल सके इस हेतु गंभीर प्रयास करने के भी निर्देश दिए हैं।
*जांच कर कराया गया उपचार*
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पथराडी पिपरिया स्थित गौशाला में गौवंश के बीमार होने की खबर संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपसंचालक पशु पालन एवम् डेयरी विभाग को उक्त गौशाला की जांच कर उचित कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में उपसंचालक पशु पालन व डेयरी विभाग द्वारा पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी बहोरीबंद को जांच के लिए निर्देशित किया। जांच में एक गौवंश बीमार अवस्था में पाया गया, जिसका उचित उपचार किया गया। जबकि 30 पशु स्वस्थ पाए गए।
*गौशाला में लाने दिए निर्देश*
जांच में पाया गया कि करीब 100 पशुओं को सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा खुले में छोड़ दिया गया था, जिन्हे गौशाला में लाने के लिए ग्राम पंचायत और स्व सहायता समूह को निर्देशित किया गया। साथ ही पशुओं के बीमार होने पर चलित पशु इकाई के हेल्पलाइन नंबर 1962 में कॉल करने अथवा पशु चिकित्सालय बहोरीबंद को सूचित करने के लिए स्व सहायता समूह को निर्देशित किया गया।
More Stories
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*