पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में अधिक से अधिक असहाय बच्चों को लाभ दिलाने विभाग सतत प्रयासरत*
कटनी। गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर सतत संवेदनशील कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लगातार उन्हें हर संभव मदद की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा जिले में निजी स्पॉन्सरशिप योजना का सफल संचालन कर अधिक से अधिक असहाय बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिससे अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों को उनके संरक्षकों की देख रेख में शिक्षा और लालन पालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
इसी क्रम में ग्राम कूड़ा तहसील बहोरीबंद निवासी कुमारी शिल्पा के लिए उसकी संरक्षिका लच्छो बाई को निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत कर प्रतिमाह 2000 रुपए स्पॉन्शरशिप प्रदाय की स्वीकृति कर जुलाई से दी गई जानी है। इसी प्रकार ग्राम सोमाकला तहसील बहोरीबंद निवासी कुमारी रुकमणी को भी उसके संरक्षक मन यादव द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर परीक्षण उपरांत महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा निजी स्पॉन्सरशिप के तहत 2000 रुपए प्रति माह स्पॉन्सरशिप स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले में अभिनव पहल करते हुए शासन द्वारा संचालित इस योजना में नवाचार कर ऐसे बच्चों को उनके बालिग होने तक सीएसआर मद से राशि प्रदत्त कराई जा रही है।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित