राम नरेश विश्वकर्मा रिपोर्टर




दिनांक – 20/06/23
हाल ही मे पन्ना जिले में माननीय डी जी पी महोदय के भ्रमण के दोरान अनेक सुधारात्मक निर्देश जारी किए गए | पुलिस थानों का रिकॉर्ड अध्यतन करना, थानों की पेंडिंग फ़ाइलों का त्वरित निराकरण करना, प्रकरणों की विवेचना का स्तर बेहतर करना , जन शिकायतों को नियत समय में निराकरण एवं जांच कर प्रतिवेदन भिजवाना , थानों की आधारभूत संरचना सुधरना, गंभीर अपराधों में सजायावी बढ़ाना, नशे का कारोबार करने वालों पे शख्त कार्यवाही आदि l इसी तारतम्य में आज पुलिस मुख्यालय से आए रिसोर्स पर्सन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम रखे गए |
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन