बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत पटपड़ा में बुधवार को गुरु गोरखनाथ मंदिर के पास पंडा बाबा वाली नदी में दस लाख पैंतीस हजार रूपए की लागत से बनने वाली पुलिया का आज पुर्व जनपद सदस्य विक्की चौहान ने भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया वर्ष 20-21 में जनपद स्तर की 15 वित्त की राशि से पुर्व जनपद सदस्य बुद्ध नाथ विक्की चौहान ने उक्त पुलिया को बनाने के लिए अपनी जनपद सदस्य की राशि अनुशंसा की थी जिसकी स्वीकृति वर्ष 21_ 22 में मिल गई थी किंतु उसी बीच पंचायत चुनाव के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका था वर्ष 2023 में गुरु गोरखनाथ मंदिर के पास पंडा बाबा वाली नदी पर पुलिया के निर्माण के लिए बुधवार को विधिवत पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऐ रहे उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सोहनलाल बाल्मिक जनपद अध्यक्ष आशा अशोक अम्रवंशी जनपद उपाध्यक्ष जमील खान क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती रेसवती रमेश चंद्रवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सताप शाह उइके पूर्व जनपद सदस्य बुद्ध नाथ विक्की चौहान सरपंच श्रीमती अनीता सताप शाह उइके उपसरपंच बंटी सूर्यवंशी सचिव सुरेश यदुवंशी पूर्व सरपंच रमेश पवार शेख हनीफ प्रमोद सूर्यवंशी गोलू पवार पंच कृष्णा उइके राजेंद्र टांडेकर सुरेश तिरगाम संतोष धुर्वे मनोज सूर्यवंशी संजय सूर्यवंशी अखिलेश धुर्वे सहित गणमान्य नागरिक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा