


लोकेशन – पनागर
पनागरः- शासन के आदेशानुसार आज दिनांक 21 जून 2023 को नगरपालिका परिषद पनागर के द्धारा 9वाॅ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप पटैल भीम अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पनागर, आनंद जैन मिंचू पूर्व सोशायटी अध्यक्ष, सर्वेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष, महेन्द्र चक्रवर्ती,उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद पनागर, पम्पी कटंगहा सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यक्रम मुख्य रुप से निर्धारित समय सीमा में गणमान्य नागरिक, राजनौतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय अधिकरी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन हुआ। योग अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है योग का अभ्यास शरीर को रोकमुक्त रखता है और मन को शांति देता है भारत में ऋषि मुनियो के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।
योगाभ्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षदगण तुलसी कुशवाहा, मुकेष वंशकार अन्य पदम मोदी, गोर्वधन खेटपाल, राजकुमार वशकार, डाॅ.सुरेश पटैल, शैलेन्द्र साहू,अनिल वंशकार, राजेश तिवारी, रोशन तिवारी, रवि उपाध्याय, रवि सोनी, किशन नरवरियां, कृपाल पटेल, किशन विष्वकर्मा, कल्लू सोनी, कमलेश विष्वकर्मा, ओमकार दाहिया, सुरेश नामदेव, जवाहर अग्रवाल, गुड्डु कोल, उपस्थित रहे है योग प्रषिक्षक मो. अब्दुल रहीश मंसूरी के द्धारा सम्पन्न कराया गया है मंसूरी एवं कृपाल पटेल का सम्मान फूल माला, पहनाकर प्रदीप पटैल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पनागर द्धारा किया गया है।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी सुश्री नम्रता बरारे सहायक यंत्री,(प्रभारी सी.एम.ओं.) शिवम जैन उपयंत्री, चन्द्रा बेन उपयंत्री, स्टोर प्रभारी अमित सेन, विभोर बैरागी, राजेश कुमार सोनी एवं अन्य मनोज पटेल, संतोष वर्मा, शैलेन्द्रसिंह, बालकदास कुशवाहा, अमित वर्मा, वीरेन्द्र सैनी, धनजय दाहिया,के.के तिवारी,राहुल कुशवाहा, नितेन्द्र लखेरा सतीष सोनी, धर्मेन्द्र वंशकार, कर्मचारीगण उपस्थि रहे है।
पनागर से ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन