उमेश कुमार रिपोर्टर

लोकेशन – मऊरानीपुर झांसी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर की ओर से आयोजित सात दिवसीय योगा कार्यक्रम का समापन भव्य और विशाल रूप में किया गया। जिसकी शुरुआत पवित्र ओंमकार ओम की ध्वनि एवं भारत माता की जय नारे लगाते तथा परमात्मा स्मृति में दीप प्रज्वलन नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास जी सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी चित्रा बहन जी चित्रकूट से पधारे प्रेमदास महाराज जी अधिशासी अधिकारी जी खेराती बाबा एवं नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया तत्पश्चात चित्र बहन जी ने सफल कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें स्मृति दिलाता है की हमारे जीवन में खानपान के साथ-साथ योग का होना भी अत्यंत आवश्यक है एवं सभी को व्यायाम के लिए प्रेरित किया इसी बीच प्रेमदास महाराज जी ने शारीरिक योगा करवाया एवं बी के रचना दीदी द्वारा मानसिक योगा मेडिटेशन करवाया गया तत्पश्चात बी के दीक्षा दीदी ने बुद्धि की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए एवं मस्तिष्क का विकास करने के लिए सॉफ्ट और रिलैक्सिंग म्यूजिक एक्सरसाइज करवाई। 500 से अधिक लोगों ने लिया कार्यक्रम का लाभ एवं संकल्प किया कि केवल 7 दिन ही नहीं बल्कि अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए रोज योगा करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास जी ने कहा योग से वह रोग भी समाप्त हो जाता है जो सांसारिक दवाइयों से खत्म नहीं होता।अंत में सभी को प्रसाद वितरित कर अधिशासी अधिकारी जी ने सबको धन्यवाद एवं प्रेमदास महाराज जी को सोल,श्रीफल देकर साथ ही साथ चित्रा बहन जी को श्रीफल एवं भेंट देकर आभार एवं सम्मान व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि योग जोड़ने का कार्य करता है आत्मा–परमात्मा का सुख–शांति की मधुर मिलन कराती हैं। साथ ही साथ प्रदीप गुप्ता वैलनेस कोच सभी को उमंग और उत्साह में शारीरिक योगा करवाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर तीन जगह तहसील परिषद,रामधाम महाविद्यालय एवं महावीर पार्क में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शारीरिक योगा एवं मानसिक योगा कराया गया। इस दौरान शामिल रहे आशीष गुप्ता विनोद साहू कल्याण पटेल महेश चंद अग्रवाल जगदीश मौर्य अशोक अहिरवार अशोक प्रजापति हरिदास साहू रामकिशन श्रीवास नरेंद्र पटेल शिव कुमार प्रजापति धैर्य पटेल सुमन साहू सुनीता सक्सेना विनीता साहू मीरा पटेल गीता त्रिपाठी मिरर बार मुनीक्षा पटेल समीक्षा पटेल सोनम गुप्ता फूलवती साहू द्रोपती शाहू रामकली माया पुष्पा रमा तिवारी अंजू अग्रवाल सुधा बिजुरिया मीरा पटेल शांति गोना कुशवाहा कस्तूरी पटेल गीता बडोनिया कमला सरोज चौरसिया हीरा माया पल्लवी सहारिया गायत्री खरे रेखा खरे चेतना प्रभादेवी सुशीला रीवा जयंती अहिरवार किरण लता अर्चना वीके अरिहंत सिमरन रागिनी राजपूत नम्रता राजपूत रानी रामकली हज्जू पूनम गौरव जैन शिवम पांडे सत्यम पांडे भावना मोहित नामदेव विवेक तिवारी अभिषेक नायक अनिल खेवरिया गौरव सोनी सजल कटारे यशपाल सिंह राजपूत रमेश चंद्र गांधी गंज हरिश्चंद्र रितिक श्रीवास अभिषेक यादव राहुल नाम दो प्रांजुल गुप्ता अभिनव श्रीधर श्रीधर मुकेश राजेंद्र रावत सुनील शर्मा गौरी शंकर वर्मा आशीष कौशिक अमित तोमर अंकित पटेरिया अंकित राजपूत बृजेंद्र राजपूत आनंद विश्नोई नंद किशोर रावत अंशुल गुप्ता राजीव गुप्ता कुमार निलेश कुमार कृष्णकांत श्री राय जुझार सिंह सुनील शिवहरे नरेश कुमार दिलीप कुमार कुमार कालका प्रसाद भारद्वाज जिनेंद्र नायक राम बिहारी सक्सेना एडवोकेट रवी नायक व्यास रामाश्रय बापूजी रिंकू सेंगर देवेंद्र बाबूलाल श्रीवास सुरेश चंद्र लोरिया गिरवर सिंह परमानंद आर्य नीलेश सोनी नंदकिशोर गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch