राम नरेश विश्वकर्मा रिपोर्टर


*हम आपको बता दें कि आगामी 29 जून को मुस्लिम धर्मावलंबियों का बकरीद पर्व है, जिसको लेकर जहां बाजार में बकरों की मांग बढ़ गई है तो वही इस सब के बीच शाहनगर थाना अंतर्गत के परसवारा ग्राम पंचायत के लुधगवा के लल्लू साहू का बकरा इन दिनों क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, बकरा मालिक लल्लू साहू का दावा है कि यह बकरा कोई आम बकरा नहीं बल्कि चांद वाला बकरा है, और इस पर उर्दू भाषा में ऊपर वाले का पैगाम लिखा हुआ है, जिसके बाद इसके खदीद-दारो की होड़ भी लग गई है, लल्लू साहू बताते है कि उन्होने अपने इस बकरे की कीमत करीबन 2 लाख 51 हजार रूपये आकी हुई है, वही उन्हे अभी तक डेढ़ लाख से अधिक के ऑफर मिल चुके है, लेकिन फिल्हाल वे बकरीद के और नजदीक आने का इंतजार कर रहे है, हलांकि हम इन दावों की पुष्टि नही करते है।*
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन