अभिषेक नायक रिपोर्टर








➡️ तड़के सुबह त्रिवेणी मार्बल खदान ने लीला एक परिवार के पालनहारे को
लोकेशन ➖कटनी/ बहोरीबंद
एंकर➖कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र की ग्राम कछार गांव मैं स्थित त्रिवेणी मार्बल माइंस मैं सनसनी उस समय हुई जब ग्रामीणों को यह पता चला की कछार गांव निवासी लल्लू उर्फ दुलारे उम्र 35 वर्ष की मार्बल की सिल्ली के नीचे दव जाने से मौत हो गई है हंड्रेड डायल से स्लीमनाबाद पुलिस प्रशासन को खबर लगते ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ थाना निरीक्षक विपिन सिंह के मार्गदर्शन में खदान पहुंचे साथ ही बहोरीबंद पुलिस बल कि थाना निरीक्षक अर्चना सिंह अपने दल बल के साथ पता लगते ही खदान पहुंची जहां पर मृतक का शव पड़ा हुआ था कब्जे में लेकर प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ की गई सभी के द्वारा परिजनों को सांत्वना दी गई साथ ही मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है जांच के उपरांत आने वाले नतीजों की जानकारी आने के बाद देने कही गई ।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा