Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
July 29, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

रुपेश मोरे रिपोर्टर

लोकेशन – झिरनिया
स्थान = खरगोन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की खरगोन में सभा 30 जून को, जिला बैठक में बनी रूपरेखा
– विशेष जनसंपर्क अभियान अंतर्गत घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता, मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे
*खरगोन।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष जनसंपर्क अभियान का समूचे इंदौर संभाग में सुचारू संचालन हो रहा है। अभियान के अंतिम दिवस 30 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा खरगोन जिला मुख्यालय पर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर केंद्र मोदी सरकार के कार्य व उपलब्धियां तो बताएंगे ही घर की चौखट पर पीले चावल रखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डाजी की सभा में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी देंगे।
यह बात भाजपा के इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम में विशेष जनसंपर्क अभियान के आगामी कार्यक्रमों व 30 जून को खरगोन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा की सभा के संबंध में आयोजित कामकाजी जिला बैठक में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिला बैठक में संभाग प्रभारी श्री गौतम ने कहा संपर्क से समर्थन के अंतर्गत प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रतिदिन 10 परिवार से संपर्क करें। मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल को समर्थन देने के लिए उनसे 9090902024 नंबर पर मिस्ड काल करवाएं। घर की चौखट पर पीले चावल रखकर नड्डाजी की खरगोन सभा में आने का निमंत्रण दें। अपने से भिन्न विचारों वाले व्यक्तियों जो समाज से जुड़े कार्यक्रम सफलतापूर्वक करते हैं उनसे मिलें। प्रत्येक परिवार में हमारी पहचान निरंतर विकास और गरीब कल्याण, नव निर्माण के 9 वर्ष, 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण आदि पत्रक पहुंचाएं। श्री गौतम ने कहा 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख बूथ के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल बात करेंगे। बैठक के प्रारंभ में मंचासीन अतिथि संभागीय प्रभारी श्री गौतम, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, जिला प्रभारी राजीव यादव, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, अभियान के लोकसभा संयोजक कल्याण अग्रवाल, सहसंयोजक लोकेश शुक्ला, राजेंद्र यादव, जिला सहसंयोजक लक्ष्मण इंगले, विधायक सचिन बिरला आदि ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन व माल्यार्पण किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने विशेष जनसंपर्क अभियान अंतर्गत संपन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा 23 जून को प्रत्येक बूथ पर डॉ. मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा की खरगोन सभा की मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर चर्चा कर अधिकाधिक भागीदारी की रूपरेखा बनाए। श्री राठौर ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार कर जनता के बीच चर्चा का विषय बनाए। 2003 से 2023 के बीच भाजपा सरकारों द्वारा मध्यप्रदेश का चहूंओर विकास हुआ है। जिला प्रभारी राजीव यादव ने कहा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना में 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सांसद श्री पटेल ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा की सभा में सभी पन्ना प्रभारी आए ऐसा अनुरोध है। कार्यकर्ता को जो भी कार्य मिले सकारात्मक रूप से उसे पूर्ण करें। इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा ने कहा 23 व 24 जून को मंडलों की बैठकें होगी। बैठक में बूथ अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता अनिवार्य रूप में शामिल हों। नड्डाजी की सभा में खरगोन विधानसभा के मंडलों की संख्या अधिक रहें। 26 को पुनः लोकसभा, जिला, विधानसभा संयोजक, जिलाध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक होगी जिसमें सभा की तैयारियों की समीक्षा होगी। मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पाटीदार, बलराम पटेल, हरीश शर्मा, सुरेश पाटीदार, बंशीलाल चौधरी, भूरेसिंह पटेल, महामंत्री राजेश माहेश्वरी, महिम ठाकुर, रितेश पाटीदार, मंत्री शीला पटेल, दीपक ठाकुर, दिलीप पटेल, रवि वर्मा, सुभाष पंवार, सरिता पाटीदार आदि ने स्वागत किया। गीत हरीश शर्मा.विधानसभा पूर्णकालिक सुनील शुक्ला, जिला मंत्री चंदरसिंह वास्कले आदि ने लिया। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परसराम चौहान, राजकुमार मेव, आत्माराम पटेल, धुलसिंह डावर, पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन, जमनासिंह सोलंकी, विजय पटेल सहित जिला, मंडल पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा पूर्णकालिक झिरनिया जनपद अध्यक्ष तेरसिंह नार्वे. ममराज पंवार .आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री श्री ठाकुर ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष श्री इंगले ने माना।