एस पाटीदार रिपोर्टर







सामाजिक संस्था भोपाल से आकर गायत्री जप किया।
लोकेशन:-मनावर।
विओ:——” जो लक्ष्य को साथ ले “और ईच्छा शक्ति दढ हो तो ” कोई भी व्यक्ति अध्यात्मिक कार्य रूचि लगाकर कर सकता है । ये विचार मिलन इकाई नार्मदीय ब्राह्मण समाज सामाजिक संस्था भोपाल द्वारा श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,अंबिका आश्रम,श्री बालीपुर धाम में अध्यक्ष श्रीकान्त खोडे ने कही।उन्होने बताया कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज के 500 से ज्यादा ब्राह्मणो के जोड़े भोपाल में उक्त संस्था से जुड़े हुए हैं ।यहां पर 36 जोड़ों का इकाई मिलन नार्मदीय ब्राह्मण समाज के ब्राह्मण और ब्राह्मणीयो का दल आया हुआ है। श्री बालीपुर धाम में आश्रम के प्रमुख श्रीयोगेश जी महाराज ने पुष्प मालाओ से भावभीनी स्वागत किया गया। आश्रम मे गायत्री संध्या,जप, भजन- कीर्तन एवम 442 विष्णु सहस्त्र स्त्रोत का पाठ श्रद्धा से किया गया। पश्चात ब्रह्माण भोजन करवाया गया।
उनके साथ मे मिलन इकाई ब्रह्माण समाज सामाजिक संस्था के सचिव राजेंद्र कुमार गीते भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सदगुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन