जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन



सुंदरकांड व हनुमान चालीसा कर ले जाएंगे गांव गांव कमलनाथ का संदेश
नारी समान योजना को लेकर घर घर गांव गांव तक ले जायँगे सुरपाल अजनार
जोबट – महिला कांग्रेस अध्यक्ष हजरी अजनार ने बताया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा की है,आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनती है,तो वह है, मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना लाएंगे इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए महिला के खर्च के लिए दिए जायँगे और ₹500 गैस सिलेंडर में मिलेगा ,वहीं हजरी अजनार ने कहाँ है, हम कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान के नाम से होती है। इसलिए हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर अब जोबट विधानसभा के गांव गांव बूथ बूथ पर हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड करने का लक्ष्य रखा है,जिसे लेकर इसकी शुरुआत हमने ग्राम बलेडी से कि जहां ग्राम वासियों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ हमने हनुमान चालीसा वह भजन संध्या के माध्यम से कमलनाथ जी का संदेश पहुंचाने को लेकर आयोजन किया,
*सुरपाल अजनार ने बताया नारी समान योजना से अब गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही खुशियाँ*
इसी के साथ कांग्रेस के जिला महासचिव सुरपाल अजनार ने कहा कि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना गेम चैंबर साबित होने वाली है। गांव गांव में योजना को लेकर खासा उत्साह है। महिलाएं स्वतः प्रेरित होकर फॉर्म भरने आ रही हैं। इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है, 18 वर्ष से लेकर हर उम्र की महिलाओं को फॉर्म भरवाए रहे है ।
यह योजना प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वर्णिम विकसित मप्र के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।जोबट विधानसभा के अंतिम छोर में हमारी यह बैठक और इसमें कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति से यह साफ हो गया है कि यह योजना अब गांव-गांव, घर-घर पहुंचेगी।
बाईट सुश्री हजरी अजनार
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल