
खजुराहो लोकसभा विकास मंच की रेल सेवा सुविधाओं के विस्तार की मांगों को लेकर झंडा बाजार पवई में बैठक संपन्न की गई
खजुराहो लोकसभा विकास मंच लगातार कई वर्षों से रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपनी मांगे रखता रहा है यह मंच कई जिलों तहसीलों में अपनी बैठ के आयोजित करता रहा है इन्हीं बैंठको को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार कि शाम को झंडा बाजार पवई में खजुराहो लोकसभा विकास मंच रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खजुराहो लोकसभा विकास मंच के अध्यक्ष राजू पोद्दार पूर्व विधायक कटनी प्रभारी दयाशंकर कनकने मंच प्रभारी प्रिय दर्शन बडगैया पवई पहुंचे जहां पर पवई निवासी रविंद्र जैन रविंद्र अग्रवाल पुष्पेंद्र लटोरिया गुलाब मधु सोनी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया खजुराहो लोकसभा विकास मंच के अध्यक्ष राजू पोद्दार द्वारा कटनी शाह नगर अमानगंज देवेंद्र नगर पन्ना खजुराहो होते हुए नवीन रेल लाइन की मांग की गई इस बैठक में पुष्पेंद्र लटोरिया अजित जैन गुलाब सोनी महेंद्र जैन रब्बूअग्रवाल गणेश डेगरे प्रहलाद बहरे सुशील अग्रवाल अरविंद अग्रवाल राकेश डेगरे राजू डेगरे सहित अनेक नगर वासियों ने इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल