
खजुराहो लोकसभा विकास मंच की रेल सेवा सुविधाओं के विस्तार की मांगों को लेकर झंडा बाजार पवई में बैठक संपन्न की गई
खजुराहो लोकसभा विकास मंच लगातार कई वर्षों से रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपनी मांगे रखता रहा है यह मंच कई जिलों तहसीलों में अपनी बैठ के आयोजित करता रहा है इन्हीं बैंठको को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार कि शाम को झंडा बाजार पवई में खजुराहो लोकसभा विकास मंच रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खजुराहो लोकसभा विकास मंच के अध्यक्ष राजू पोद्दार पूर्व विधायक कटनी प्रभारी दयाशंकर कनकने मंच प्रभारी प्रिय दर्शन बडगैया पवई पहुंचे जहां पर पवई निवासी रविंद्र जैन रविंद्र अग्रवाल पुष्पेंद्र लटोरिया गुलाब मधु सोनी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया खजुराहो लोकसभा विकास मंच के अध्यक्ष राजू पोद्दार द्वारा कटनी शाह नगर अमानगंज देवेंद्र नगर पन्ना खजुराहो होते हुए नवीन रेल लाइन की मांग की गई इस बैठक में पुष्पेंद्र लटोरिया अजित जैन गुलाब सोनी महेंद्र जैन रब्बूअग्रवाल गणेश डेगरे प्रहलाद बहरे सुशील अग्रवाल अरविंद अग्रवाल राकेश डेगरे राजू डेगरे सहित अनेक नगर वासियों ने इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल