ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा


सिंघाना।सिंघाना में विगत दिनों 9 मई की रात्रि को सत्कार जिनिंग उद्योग में2,70,000 (दो लाख स्तर हजार)की हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने को सफलता मिली धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ,के निर्देशन मे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धीरज बब्बर एवं थाना मनावर प्रभारी नीरज बिरथरे चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडीया की टीम द्वारा अपराध क्रमांक 559/23 धारा 392 के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली टीम ने आरोपी कर्म सिंह पिता कालू सिंह पुरिया जाति भील (35) निवासी ग्राम गुराडिया थाना टांडा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 12 बोर कट्टा चुराई गई राशि नकदी60,000( साहठ हजार) जब तक हर सफलता प्राप्त की सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें