पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर





*लोकेशन उमरेठ/ईटावा*
उमरेठ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत
ग्राम ईटावा में अर्धरात्रि को मोन्टू साहू के निवास पर लगी आग,उमरेठ थाने से मिली जानकारी के प्रार्थी मोन्टू साहू एवं उसका बड़ा भाई राहुल साहू ये दोनों कार एवं टेक्सी ड्रायवर हैं एवं इन दोनों के पास आटो एवं गामा नामक टेक्सी वाहन है प्रार्थी मोन्टू साहू दिनाँक 24/06/2023 को उसकी आटो रिपेयर करवाने इकलहरा गया था, इकलहरा में चाचा अशोक साहू के घर रुक गया,तो वहीं प्रार्थी का भाई राहुल साहू पलटवाड़ा गामा लेकर बुकिंग में गया था एवं प्रार्थी के माता पिता घर में थे,तभी दिनाँक 25/06/2023 दिन रविवार को प्रातः 06.00 बजे मोन्टू के पास उसके भाई राहुल साहू का फोन आया कि जल्दी आओ घर में आग लग गई है, तभी प्रार्थी मोटर साइकिल द्वारा इकलहरा से ईटावा उसके घर पहुंचा उसके पूर्व ही घर वाले अंगार बुझा चुके थे,तभी घर पहुंचकर प्रार्थी उनके ने पिता जी से पूछा कि यह आचानक अंगार कैसे लगी? प्रार्थी के पिता ने बताया कि हम दोनों पति – पत्नी बाहर आंगन में सो रहे थे तभी मेरी पत्नि प्रार्थी मोन्टू की माँ अर्धरात्रि में लगभग 2.00 बजे के दरम्यान बाथरूम
के लिए उठी उसने देखा कि घर में धुंआ निकल रहा है ,
उसी समय आकर प्रार्थी मोन्टू के पिता को जगाय तो दोनों पति – पत्नि ने जाकर देखा कि अंदर पलंग पेटी में अंगार जल रही थी,फिर दोनों ने मोहल्ले में चिल्लाना शुरू किया तभी मोहल्ले से ग्यारसी साहू,चूड़ामन साहू, सुनील साहू,और भी अन्य लोग आये अंगार बुझाने में सभी ने मदद किया, परन्तु अंगार इतनी तेज थी जिसे काबू नहीं किया जा सका,और पलंग पेटी में अंदर रखा सारा समान जल गया जिसमें 3 लाख 10 हजार रुपये नकदी जलकर नष्ट हुये सांथ में जरुरी कागजात गहने आदि जलकर नष्ट हुये उक्त प्रार्थी द्वारा उमरेठ थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उमरेठ थानेदार श्री तरुण सिंह मरकाम के निर्देश पर प्रधान आरक्षक श्री आलोक ने मौका स्थल पर जाकर मामले को जांच में जिसकी विवेचना स्वयं प्रधान आरक्षक आलोक एवं सहायक उप निरीक्षक श्री केके सेन कर रहे हैं। परंतु अंगार कैसे लगी और क्यों इसका स्पष्ट रूप से खुलाशा नहीं हुआ है।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch