पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के केंद्रीय आव्हान पर जिला समिति कटनी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया,बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर इकट्ठा होकर गौ तस्करी एवं गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर गौ तस्करी वाले अतिसंवेदन शील क्षेत्रो में शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया…..*
*ज्ञापन सौंपने बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल दुबे,जिला उपाध्यक्ष अरुण राय,जिला सह संयोजक सौरभ चौरसिया,जिला गौरक्षा प्रमुख लक्की सोनी,जिला सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा, नगर अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी,अरुण अवस्थी,अंशुल बहरे,भूरा यादव,अनिकेत मौर्य,संजीव शर्मा, छोटू सिंह, वैभव रैकवार,नमन रजक, कृष्णा गौतम, शिवम सेन शानू ठाकुर, के साथ सभी कार्यकर्ता पहुंचे…*
*जारीकर्ता:-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटनी*
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान