ब्यूरो चीफ पंडित नन्द शर्मा


कड़ी मेहनत के बलबूते बंजारी लुन्हैरा बुजुर्ग निवासी आदिवासी किसान श्री जामसिंह अचाले का बेटा विक्रम अचाले भारतीय मानक ब्यूरो में वैज्ञानिक बना है। विक्रम भारतीय मानक ब्यूरो दिल्ली में ज्वाइनिंग करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। भारतीय मानक ब्यूरो में चयनित विक्रम जिले का पहला आदिवासी युवा हैं। इस उपलब्धि पर विक्रम के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। गॉव में खुशी का माहौल है।
: विक्रम अचाले ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पढाई करना काफी पसंद था। उनके मन में हमेशा कुछ जानने की जिज्ञासा बनी रहती थी। इसके चलते गांव के स्कूल से पांचवी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने छट्टी कक्षा में जवाहर नवोदय विघालय मुलथान में चयन हुआ। बारहवीं कक्षा में अच्छे नंबर लाने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई एस जी एस आई टी एस इन्दौर से वर्ष 2016 में कम्प्यूटर साइन्स ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद प्राइवेट कम्पनी TCS में नौकरी करते हुए भी उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखी और साथ ही वैज्ञानिक पद की भर्ती परीक्षा में भाग लेते रहे। मनावर
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो