प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर


पत्र लिखकर की गई प्रशंशा….बड़वानी पुलिस को किया था सहयोग
कल्याणपूरा
गत दिनों बड़वानी जिले के खेतिया में घटीत व्यापारी के अपहरण सम्बंधी अपराध में थाना प्रभारी कल्याणपूरा द्वारा बड़वानी पुलिस का सराहनिय सहयोग किया था …जिसमे कुख्यात हथियार लेस 6 बदमाशों को नाकाबंदी कर बड़वानी पुलिस का सहयोग कर धर दबोचा था….जिसको लेकर बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा पत्र के माध्यम से कल्याणपूरा थाना प्रभारी अनिल बामनिया की तारीफ की है…
=======================
बताते चले कि कल्याणपूरा थाना क्षेत्र में जबसे अनिल बामनिया ने कार्यभार संभाला है तबसे क्षेत्र में अपराधियों में खोफ है ओर आम जनता उनके कार्य व्यवहार से काफी खुश है क्यो की थाना प्रभारी लगातार यंहा की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानते है और उनकी समस्याओं का हल करते है….
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*