



लोकेशन पवई
संवाददाता सलीम मोहम्मद
*खुशनुमा मौसम रिमझिम फुहारों के बीच बड़ी पवई जामा मस्जिद मैं पढ़ी गई बकरीद की नमाज और अमन चैन खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ आज बकरीद के पावन पर्व पर पवई में खुशनुमा मौसम रिमझिम फुहारों के बीच जामा मस्जिद मैं हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों द्वारा बकरीद की नमाज अदा की गई इसी दौरान पवई शहर हाफिज द्वारा बकरीद में की गई कुर्बानी के महत्व को बताया बताया कि बकरीद का मकसद किसी जानवर का खून बहाना नहीं इसका मतलब अल्लाह ताला द्वारा बताया गया है इस दुनिया में जितनी हराम की चीजें है उनसे बचने का एक रास्ता हमें दिखाया है कि हम कुर्बानी के जरिए अपनी नब्ज को छोड़ दें झूठ है दगाबाजी है हर तरीके की जुल्म से बचने के लिए यह कुर्बानी हमे एक सबक देती है इस कुर्बानी से हमें सीख मिलती है जितने भी गलत चीजें हैं उनसे हम अपने दिल को पाक करें और सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी हाफिज रिजवान साहब, डॉक्टर यूनुस खान, सत्तार मोहम्मद, ईदुल बक्स, समीम मंसूरी,नजर खान, मोमिन शाह,जफर खान पार्षद आसिफ खान और हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई*
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*