




लोकेशन – अमानगंज
अमानगंज तहसील में 2 दिन से लगातार बारिश होने के कारण विभिन्न वार्डों मैं नाली चोक होने के कारण घरों में पानी घुस गया जनता परेशान होती दिखाई दी क्योंकि कुछ नालिया ओवरफ्लो हो गई सही तरीके से निकासी ना होने के कारण पानी ठीक तरीके से निकल नहीं पाया जिससे जनता जनार्दन परेशान होती दिखाई दी जब अमानगंज संवाददाता प्रदीप अवस्थी ने अमानगंज सीएमओ सुंदर लाल विश्वकर्मा को फोन के माध्यम से अवगत कराया उसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मचारियों को नगर के विभिन्न वार्डों में भेज कर समस्या का समाधान किया
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*