ग्राम पंचायत मानकादेहीकला में परसोली सचिव शिशुपाल टांडेकर होंगे सचिव प्रभार पर
जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत मानकादेहि कला में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नें जनपद पंचायत परासिया को आदेशित करते हुए ग्राम पंचायत मानकादेही कला में पदस्थ सचिव सतीश हनोतिया को कार्य करने में लापरवाही एवं अनियमितता किये जाने एवं दिव्यांगता के कारण ग्राम पंचायत मानकादेही कला से जनपद पंचायत परासिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सतीश हनोतिया को सचिव प्रभार से हटाकर जनपद पंचायत परासिया में अटैच किया गया है वही परसोली सचिव शिशुपाल टांडेकर को मानकादेही कला में सचिव का प्रभार सौंपा गया है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र