पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे सियाशरण*
कटनी। आमजनों की छोटी से छोटी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा न सिर्फ निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित भी किया गया है कि शिकायतों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न किया जाए। इसी क्रम में भूमि रिकॉर्ड में सुधार संबंधी एक शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे एक ग्रामीण की शिकायत का कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा त्वरित निराकरण कराया गया।
*कलेक्टर ने कराया सुधार*
ग्राम उत्तमपुर तहसील स्लीमनाबाद निवासी सियाशरण पाठक ने ग्राम उत्तमपुर में क्रय की गई भूमि के अभिलेख में सुधार न होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष आवेदन कर जल्द रिकार्ड में सुधार कराए जाने की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया की उसके द्वारा क्रय की गई भूमि वर्तमान अभिलेख में मध्य प्रदेश शासन के पास दर्ज है और उपरोक्त भूमि के अभिलेख में सुधार करने न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और न्यायालय कलेक्टर द्वारा आदेश पारित किए जाने के बाद भी सुधार नहीं किया गया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित विभाग को तत्काल रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में प्रभारी अधिकारी प्रस्तुतकार शाखा द्वारा उक्त भूमि के रिकॉर्ड में सुधार के साथ साथ ऑनलाइन वेब जीआईएस में भी सुधार किया गया।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया