अमित परौहा रिपोर्टर







लोकेशन – सिहोरा जबलपुर
जबलपुर सिहोरा-29/06/2023 जबलपुर के सिहोरा नगर में बुधवार को शाम 4 बजे के दौरान आल्प प्रवास पर आये पर्यटक एवं निगम मंत्री विनोद गोटिया का सिहोरा नगर में पूर्व विधायक दिलीप दुबे व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सन्ध्या दुबे ने पुष्प व साल श्री फल के साथ स्वागत किया ।
मंत्री के आगमन पर उनके सहयोगियों ने कुछ समय पहले से ही एक जुट हो गये और आनें की जानकारी लगी सभी ने मिलकर उनका स्वागत वंदन किया । मंत्री विनोद गोटिया के साथ पाटन विधायक अजय विश्नोई, शिव पटेल के साथ पोडा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उपस्थि रहें । इनके स्वागत के दौरान सिहोरा मण्डल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने उपस्थित कुछ अलग-अलग क्षेतो से पधारे आर एस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का परिचय भी कराया । स्वागत की बेला के बाद पर्यटक मंत्री विनोद गोटिया ने सभी उपस्थि लोगों का आभार व्यक्त किया ।इस दौरान वे सिहोरा आगमन होने पर कुछ देर रुके और जबलपुर के लिये निगल गये ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिक- सिहोरा में मंत्री विनोद गोटियाँ के स्वागत के दौरान- नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सन्धया दिलीप दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस वार्ड पार्षद लीला सुप्पी बर्मन ,बेबी विनय पाल,शारदा बर्मन,अजय शर्मा, दीपक दुबे,नीतू खत्री, सिहोरा मण्डल अध्यक्ष अंकित तिवारी के साथ अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।
सिहोरा प्रदीप तिवारी की रिपोर्ट
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन