भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर पूर्व कैबेनेट मंत्री ने लिया वर्चुअल प्रशिक्षण
गुना। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर गुना जिले का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु विद्यामंदिर गुना में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग को मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जय भान सिंह पवैया ने द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे वर्चुअल प्रशिक्षण को संबोधित किया। श्री पवैया ने सेवा ही संगठन 2 के तहत कार्यकर्ताओं मंत्र देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश परम वैभव को छू रहा है। धारा 370, भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आदि अनेकों राष्ट्र निर्माण के रुके कार्य आज हम सबके सामने पूरे हो रहे। भाजपा का कार्यकर्ता इन सभी कार्यो को लेकर बूथ स्तर पर चर्चा करें और केंद्र सरकार की सभी योजनाओ का लाभ दिलाए। इस वर्चुअल वैठक पश्चात जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार ने भी मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाए जाने की बात कही। इस मीटिंग में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, हेमराज किरार, जिला मंत्री, संतोष धाकड़,प्रमोद सक्सेना, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली सहित मंडल के सभी अध्यक्ष, मंडल महामंत्री व पदाधिकारियों सहित नगर के पार्षद गण उपस्थित रहे।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश