
लोकेशन / सागर
दिनांक 03/07/23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
स्लंग / दिनांक 26.06.2023 को बाबूलाल दांगी निवासी अस्पताल रोड मंडीबामोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे किराये वाले मकान मे रखे सोयाबीन में से 20-22 कट्टी सोयाबीन कुल 10-12 क्विंटल सोयाबीन कीमत करीब 45,000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जो फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 149/23 धारा 380 ताहि पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये सागर एस पी अभिषेक तिवारी द्वारा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल चोरी के आरोपियों को पता लगाने एवं माल बरामद करने हेतु आदेश किया गया जिस पर
ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना जिला सागर सुमित केरकिट्टा प्रभारी
एसडीओपी बीना के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात
आरोपीयों की तलाश हेतु टीम रवाना की गई एवं मुखबिर सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी
सक्ष्यो को एकत्र किया गया परिणाम स्वरूप मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध राजाबाबू उर्फ राजेन्द्र पिता दयाराम सूर्यवंशी (अहिरवार) उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 17 सिहोरा फ्रीगंज थाना कुरवाई 2. मेहबूब उर्फ राजा खान पिता मंसूर खान उर्फ बम्बैया उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं 09 सिंधी कालोनी गंजबासौदा हाल पप्पू अहिरवार का मकान बस कुरबाई रोड मंडीबामोरा थाना आगासौद 3. बल्लू उर्फ अभिषेक पिता संतोष आदिवासी उम्र 18 साल 05 माह निवासी नगवासा रोड टपरियां समर्पण स्कूल के पास सिहोरा थाना कुरवाई जिला विदिशा एवं एक अपचारी बालक निवासी मंडीबामोरा को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना करना स्वीकार किया सोयाबीन चोरी करना बताया। आरोपियो से चोरी गया सोयाबीन 27 कट्टी कुल करीब 10 क्विंटल 80 किलो कीमती करीब 45000 रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन लोडिंग गाड़ी को जप्त कर सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेआर पर जेल भेज दिया है।
सराहनीय कार्य निरी0 अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आगासौद, उनि रामअवतार धाकड़ चौकी
प्रभारी मंडीबामोरा, सउनि चन्द्रेश्वर यादव, सउनि शिखरचंद सहरिया, प्रआर महेश साहू, आर योगेश शर्मा,आर जितेन्द्र सिंह गुर्जर, आर धीरेन्द्र सिंह राजावत, आर राहुल सिसोदिया,आर अभिषेक कुशवाह सैनिक कैलाश दुबे साइबर सेल से सौरभ रैकवार, अमित शुक्ला व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो